अ भा मा म स द्वारा त्वचा दान जागरूकता सप्ताहिक अभियान का आगाज़
आसनसोल । त्वचा दान का अलख जगाएं, आओ दुनिया को समझायें। इस नारे के साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय प्रकल्प नेत्र, देह, अंग एवं रक्तदान के तहत 17.2.2024 को ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर त्वचा दान के सप्ताहिक अभियान का आगाज़ किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता अतिथि शिल्पा कार्निक, प्रशासक (नेशनल बर्न्स सेंटर, नवी मुंबई) श्रुति दुखंडे, अनुसंधान अधिकारी (नेशनल बर्न्स सेंटर, ऐरोली।) मोहन फाउंडेशन से डॉ. जया जयराम (परियोजना निदेशक, नवी मुंबई) ने त्वचा दान सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। आसनसोल से सम्मेलन की राष्ट्रीय अंगदान सखी, मधु डुमरेवाल बतौर कार्यक्रम की संयोजिका ने बताया की यह अभियान सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा जी बथवाल के निर्देशन एवं राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख सुशीला जी फरमानिया के मार्गदर्शन मे पूरे राष्ट्र में चलाया गया है। त्वचा दान अभियान की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई जागरूकता कार्यक्रम का आह्वान भी किया गया। इस विषय पर कविता लेखन, ई पोस्टर बनाना, वीडियो द्वारा विषय पर जागरूकता संदेश, शैक्षणिक संस्थानों मे जाकर व्याख्यान देना, जिससे ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जागरूकता पैदा हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनवरी 24 को मन की बात प्रोग्राम में भी अंगदान पर चर्चा की और कहा कि “यह निर्णय इतना आसान नहीं होता, पर ज़िंदगियों को बचाने वाला होता है। सही मायने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा भी इस दिशा मे प्रेरक प्रयास हो रहे हैं, संपूर्ण राष्ट्र की सदस्यों द्वारा लोगों को देह, अंग, नेत्र, रक्त एवं त्वचा दान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा एवं इच्छुक लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में मदद भी की जा रही है।