दुर्गापुर के ओ.डी.एम इंटरनेशनल विद्यालय में ‘अपर किंडरगार्टन स्नातक’ के उपलक्ष्य में एक समारोह का किया गया आयोजन
दुर्गापुर । दुर्गापुर के ओ.डी.एम इंटरनेशनल विद्यालय के प्रांगण में 17 फरवरी दिन शनिवार 2024 को ‘अपर किंडरगार्टन स्नातक’ समारोह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह की शुरुआत हर्ष और उल्लास के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से हुई । जिसमें छोटे – छोटे विद्यार्थियों के साथ उनके माता – पिता का भी आदर और सम्मान के साथ स्वागत किया गया। मंच में आकर हर एक बच्चे ने अपने जीवन के उद्देश्य और सपनों को सब के समक्ष ज़ाहिर भी किया। जीवन में आगे बढ़ते इस पहले पड़ाव को देखकर वहाँ उपस्थित सभी अभिभावक अपने बच्चों पर काफ़ी गर्व महसूस कर रहे थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या मन्नू कपूर,निर्देशक महोदय समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावक भी मौजूद थे। बच्चे नृत्य, रैंप वॉक के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित करने में पीछे नहीं रहे। इतना ही नहीं माता – पिता और बच्चों के साथ गुब्बारों के द्वारा एक मनोरंजन से भरा खेल भी सम्मिलित थे। प्रधानाचार्या मन्नू कपूर ने अपने सुंदर विचारों के माध्यम से बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ – साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। अंत में अभिभावक ने विद्यालय के प्रति अपना – अपना आकलन सकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया।