श्रीश्री अकादमी, आसनसोल में प्रथम वार्षिक खेल प्रतियोगिता बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया
आसनसोल । श्री श्री अकादमी, आसनसोल में प्रथम वार्षिक खेल प्रतियोगिता बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं और स्पर्धाएं संपन्न हुई। विशिष्ट अतिथि सीमा दत्ता चटर्जी (अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर और स्वर्ण पदक विजेता) ने ध्वजारोहण किया और विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट की गयी, फिर मसाल जलाकर खेल प्रतियोगिता की घोषणा की गई। सीमा दत्त चटर्जी, श्री श्री अकादमी के पैटर्न सुबोध अग्रवाला और विद्यालय की प्रमुख संचालिका ललित अग्रवाल, प्रधानाध्यापिका के द्वारा संयुक्त रूप से आकाश में गुब्बारे उड़ाए गए और खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए विशिष्ट अतिथियों में मधु डुमरेवाल, बोर्ड मेंबर, विद्यार्थियों के अभिभावक और कई सम्मानित अतिथि भी मौजूद थे। प्रतियोगिताओं का आयोजन विभीन्न् श्रेणीयों मे किया गया, जिसमें टेडी रेस, क्लीन द सिटी रेस, प्लांटिंग सप्लिंग, हॉकी लवर रेस, स्किपिंग रेस, पोट बैलेंसिंग और भी कई विभिन्न रोमांचक खेल हुए। ताइक्वंडो एवं योग का भी बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। अभिभावकों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए भी रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विजयी बच्चों और अभिभावकों को गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से पुरस्कृत किया गया। मैथन अलॉयज के द्वारा स्थापित श्री श्री रविशंकर जी के मार्गदर्शन पर चलने वाले श्री श्री अकादमी में विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ-साथ उनके शारीरिक विकास पर भी बहुत महत्व दिया जाता है ।