दक्षिण धादका प्रयास सांस्कृतिक मंच की ओर से 20वां रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
आसनसोल । दक्षिण धादका प्रयास सांस्कृतिक मंच की ओर से 20वां रक्तदान शिविर का अयोजोन किया गया। धादका स्थित डीयूसी मैदान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में अध्यक्ष प्रदीप मजूमदार. सचिव पूर्ण बाद्यकर. बसु मजूमदार, सुबोल घोष, अशोक पात्रा, प्रदीप सरकार, कुमकुम बद्याकर, मौमी रुइदास, पम्पा रुइदास, आंचल रजक और अन्नया माजी आदि उपस्थित थे। इस प्रदीप मजूमदार ने कहा हर साल इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।। ताकि किसी भी मरीज को रक्त के कमी से जूझना न पड़े। उन्होंने अन्य संगठनों से भी आगे बढ़ चढ़कर रक्तदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।