आसनसोल एसबीआई मुख्य ब्रांच में 25 को लगाया जाएगा होम लोन शिविर
आसनसोल । 25 फरवरी को आसनसोल के बीएनआर इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय में होम लोन के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार बैंक अधिकारियों की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर ओरिजिनल मैनेजर आनंद कुमार और लोन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अनूप कुमार मंडल पत्रकारों से कहा कि 25 फरवरी को होम लोन मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आसनसोल के अलावा दुर्गापुर कोलकाता यहां तक की धनबाद, पुरुलिया से भी बिल्डर आएंगे और अपने योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह बिल्डरों और ग्राहकों के बीच एक ब्रिज का काम करें। उन्होंने 25 फरवरी को होने वाले होम लोन मेला में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने और यहां पर बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया।