सिख समाज के लोगों ने विधायक अग्निमित्रा पाल के घर का किया घेराव
आसनसोल । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर और सिख समाज की ओर से मंगलवार आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद थे। जिन्होंने राज्य विधानसभा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। इनका आरोप है कि संदेशखाली में जब शुभेंदू अधिकारी अन्य भाजपा नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करने गए थे। तब उनको पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया था। क्योंकि वहां पर धारा 144 और लागू है। इसलिए पुलिस द्वारा उनको उनकी ही सुरक्षा के लिए रोका जा रहा था। उस पुलिस बल में एक सिख समाज के आईपीएस अधिकारी भी थे। सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि जब उसे सीख अधिकारी ने शुभेंदू अधिकारी को आगे जाने से रोकने की कोशिश की तो शुभेंदु अधिकारी ने उनको झिड़क दिया और उन्हें खालिस्तानी कहा। सुरेंद्र सिंह ने कहा की नेता प्रतिपक्ष द्वारा एक सिख समाज के आईपीएस अधिकारी के साथ इस तरह का बर्ताव कहीं से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने समूचे सिख समाज के लोगों का आवाहन किया कि वह आगे आए और शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्होंने मांग की की भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी सामने आए और सिख समाज से माफी मांगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इस बात को पहुंचाने की मांग की और भाजपा से समूचे सिख समाज से माफी मांगने की मांग की। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।