वाटर कनेक्शन के लिए ऑफ लाइन होगा आवेदन, बिल्डिंग प्लान में किया गया संशोधन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में बुधवार हर महीने की तरह इस महीने की बोर्ड मीटिंग हुई। यहां पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी सभी बोरो चेयरमैन और पार्षद उपस्थित थे। मौके पर आसनसोल के विकास को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर दिवंगत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन भी रखा गया। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि वॉटर कनेक्शन को लेकर ऑनलाइन के जरिए काम करने के बारे में सोचा गया था। लेकिन अब देखा जा रहा है कि इसे ज्यादा देर लग रही है। इसलिए यह हिदायत दी गई है कि अब से वॉटर कनेक्शन की अनुमति ऑफलाइन भी दी जाए। ताकि लोगों को जल्द से जल्द वॉटर कनेक्शन मिल सके। वही होर्डिग को लेकर उन्होंने कहा कि उसका टेंडर हो गया है। वर्क आर्डर भी आ गया है इसलिए उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जहां पर पुराने होर्डिंग है उनको खोल दिया जाए। उसको वैसे ही रखा जाए। जब जिसको अपना टेंडर के मुताबिक होल्डिंग लगाना है वह लगाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि बिल्डिंग प्लान में संशोधन किया गया है।