भाजपा की ओर से थाना घेराव कर विरोध प्रदर्शन
बर्नपुर । संदेशखाली की घटना को लेकर एक चैनल के सीधा प्रसारण के दौरान आसनसोल दक्षिण विधानसभा की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल को तृणमूल नेता कुणाल घोष द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने से भाजपा कर्मी भड़क गये। इस घटना को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कर्मियों ने गुरुवार की शाम हीरापुर थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कर्मियों ने कुणाल घोष के फोटो को आग लगा दिया जिसे देख वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उस फोटो को छिनने का प्रयास किया। जिसे लेकर पुलिस व भाजपा कर्मियों के बीच धक्का- मुक्की के साथ जमकर नोंकझोक हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी ने कहा कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने किस तरह एक महिला विधायक को निर्लज कहकर अपमानित किया है। यह इसका प्रमाण है कि तृणमूल कांग्रेस महिलाओं से कैसा बर्ताव करती है। इस दौरान भाजपा प्रदेश सदस्य पवन कुमार सिंह, अमिताभ गोराई, गुरदयाल सिंह, रामानंद साह, अनमोल सिंह, पार्थ सारथी दास, शंपा राय, पंकज दास, बच्चू भंडारी, संध्या दास, सहित दर्जनों भाजपा कर्मी उपस्थित थे।