स्वर्गीय महादेव मुखर्जी के 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
आसनसोल । श्रीपल्ली स्थित श्री संघ क्लब परिसर में श्री संघ क्लब तथा महादेव मुखर्जी सेवा समिति द्वारा स्वर्गीय महादेव मुखर्जी के 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान गुरुवार उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद रक्तदान और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर महादेव मुखर्जी के बेटे मृत्युंजय मुखर्जी तथा उनके परिवार के सभी सदस्य, श्री संघ क्लब के सदस्य तथा रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर मौजूद थे। इस मौके पर उनके बेटे मृत्युंजय मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता महान नक्सली नेता महादेव मुखर्जी की 16वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। रक्तदान और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिनका ऑपरेशन की आवश्यकता होगी। उनके ऑपरेशन का भी इंतजाम कराया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। साथ ही कल यहां पर कवि सम्मेलन और बाउल गीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा के महादेव मुखर्जी जैसे नेताओं के कभी मौत नहीं हो सकती। यह वह इंसान है जो हमेशा इंसान और इंसानियत की भलाई के लिए काम किया करते थे।