बिजली का खंभा लगाने को लेकर विवाद
आसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत 30 नं वार्ड स्थित गोपालनगर में राजमार्ग के किनारे बहुत दिन से एक जमीन विवाद चल रहा है। इसी क्रम में रविवार सुबह भी विवाद हुआ। स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसर 5 साल पहले प्रशांत सेनगुप्ता ने नोइमुद्दीन नामक एक व्यक्ति को 4 कठ्ठा जमीन बेची थी। उसी जमीन पर पिछले लंबे समय से घाघर कुमार बनिक चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनका कोई बिजली का कनेक्शन नहीं है। काफी समय से उन्होंने बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। लेकिन उनको कनेक्शन नहीं दिया गया । घघर बनिक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया । अदालत द्वारा उनको बिजली का कनेक्शन का आदेश मिला । रविवार जब बिजली विभाग के अधिकारी वहां पर मीटर लगाने आए थे। तब वहां पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे पर घाघर बणिक का साथ दिया। घटना की खबर पाकर वहां पर मृगांक गांगुली मौके पर पहुंचे। इस संदर्भ में घाघर बनिक का कहना है कि अदालत के आदेश के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारी उनके जमीन पर बिजली का खंभा और मीटर लगाने आए थे।लेकिन बगल के दुकानदार मोहम्मद नईमुद्दीन के आपत्ति करने पर काम नहीं हो पाया। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक यह विवाद नहीं सुलझता। तब तक वह यहां पर खंभा या मीटर नहीं लगा सकते उनके सिर्फ एक ही मांग है कि उनके दुकान में अदालत के आदेश के अनुसार बिजली का कनेक्शन दिया जाए। वही मोहम्मद नईमुद्दीन का कहना है कि जिस जमीन पर खंबा लगाने की बात की जा रही थी। वह उनकी जमीन है। उसके कागज भी उनके पास है। कौन क्या कह रहा है। उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। अगर यह साबित हो गया कि यह जमीन सरकारी जमीन है तो जरूर उसे पर खंबा लगाया जाए। लेकिन उन्होंने दावा किया कि वह जमीन उनकी है। इसीलिए वह अपनी जमीन पर खंबा लगाने नहीं देंगे। इस बारे में मृगांक गांगुली ने कहा कि यह बिजली का एक खंभा लगाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। मोहम्मद नईमुद्दीन नामक एक दुकानदार ने उसे जमीन को अपनी जमीन होने का दावा किया जिस पर खंबा लगाने की बात कही जा रही थी। उन्होंने कहा कि अमीन बुलाकर नपाई की जाएगी। उसके बाद अगर यह देखा गया कि वह सरकारी जमीन है तो उसे पर खंबा लगाया जाएगा। वरना वहां पर खंबा नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि सब कुछ कानून के मुताबिक होगा और किसी को भी वंचित नहीं किया जाएगा।