बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, एक घायल
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत जीटी रोड शनि मंदिर के सामने बुधवार की शाम बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एनएस रोड स्थित कमलिया तालाब निवासी सुजीत पंडित के 18 वर्षीय पुत्र पियूस पंडित की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष डीएवी स्कूल से माध्यमिक की परीक्षा देने के बाद गया स्थित फुआ के घर घूमने गया था। मंगलवार की रात उनके फुआ का बेटा विवेक प्रजापति को लेकर आया। बुधवार की दोपहर स्कूटी से दोनों आसनसोल बाजार जाने के दौरान एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को घायल अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने पीयूष पंडित को मृत घोषित कर दिया और विवेक प्रजापति को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। दूसरी ओर जीटी रोड पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया।