पूर्व रेलवे राष्ट्रीयवादी हॉकार्स यूनियन आसनसोल की ओर से वेस्ट पोस्ट प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन
यूनियन के जीएस अनिल कुमार सिंह को आरपीएफ ने किया पिटाई
आसनसोल । पूर्व रेलवे राष्ट्रीयवादी हॉकर्स यूनियन आसनसोल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों सदस्य वेस्ट पोस्ट आरपीएफ के प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में गौरव गुप्ता ने कहा कि 27 तारीख को लगभग 10.00 बजे, प्लेटफार्म संख्या 4 पर आरपीएफ सिपाही अमर कुमार यादव ने यूनियन के महासचिव अनिल कुमार सिंह के साथ मारपीट की, जिससे उसके कान में गंभीर चोट लग गयी और वह मौके पर ही बेहोश हो गया, उसके बाद अन्य हॉकरों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना सभ्य समाज के साथ-साथ मानवता के लिए भी शर्म की बात है। इस गंभीर मामले पर शीघ्र संज्ञान लें और उस सिपाही पर उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस मामले में न्याय मिलेगी।