एडीपीसी के 3 आईसी को किया गया रदबदल
आसनसोल । पश्चिम बंगाल पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभारी कार्यालय से जारी निर्देश पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिशनरेट के रानीगंज थाना के आईसी को एक बार फिर से तबादला किया गया है। इस बार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के चित्तरंजन थाना के आईसी विकास दत्ता को रानीगंज थाना का आईसी बनाया गया है। रानीगंज थाना के आईसी सुशीम गांगुली को राज्य पुलिस के आईबी विभाग में भेजा गया है। जबकि एडीपीसी के इंस्पेक्टर शेख इस्माइल अली को चित्तरंजन थाना का प्रभार सौंपा गया है।