एथोड़ा ग्राम पंचायत में एक शेड का उद्घाटन
बाराबनी । आसनसोल के मेयर सह बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने शनिवार सालानपुर ब्लॉक में एथोड़ा ग्राम पंचायत में एक शेड का उद्घाटन किया। इस मौके पर इस पंचायत से जुड़े तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि यहां पर लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं। यहां के लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि यहां पर एक शेड का निर्माण किया जा सके। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की सहायता से 8 लाख रुपया की लागत से इस शेड का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में और भी तमाम विकास के कार्य किया जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से इन विकास कार्यों का कोई संबंध नहीं है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो पहले भी की जा रही थी और भविष्य में भी जारी रहेगी।