आसनसोल फिश मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न
आसनसोल । आसनसोल बाजार में शनिवार आसनसोल फिश मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। कुल 70 मतदाताओं ने गुप्त बैलट के माध्यम से इन 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद किया। चुनाव के नतीजे आने के बाद देखा गया कि पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इलियास को इजहार आलम से 26 के मुकाबले 21 वोटो से शिकस्त झेलने पड़ी।
इजहार आलम आसनसोल फिश मरचेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए। वहीं सचिव पद के लिए मोहम्मद सज्जाद हुसैन को 39 वोट मिले जबकि उनके प्रतिपक्ष संतोष को केवल 8 वोट प्राप्त हुए। वही कोषाध्यक्ष के चुनाव में मोहम्मद जाहिद को जीत हासिल हुई।