तीन दिवसीय ‘जय जोहार’ आदिवासी मेला का उदघाटन
आसनसोल । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर सालानपुर ब्लॉक द्वारा अल्लाडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत ईश्वरचंद्र एमएसके स्कूल मैदान में एवं बाराबनी ब्लॉक द्वारा पानुरिया फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय जय जोहरर आदिवासी मेला का शुभारंभ किया गया। इस समारोह में मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय, सदर महकमाशासक विश्वजीत भट्टाचार्य, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर बीडीओ देबांजन विश्वास, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, बाराबनी बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नासरीन सुल्ताना और कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्ज्वल साहा आदि उदघाटन किया।
उदघाटन समारोह में आदिवासी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजित आदिवासी मेला का उद्देश्य आदिवासी नृत्य, गान, हस्तशिल्प, खेलकूद प्रतियोगिता और संस्कृति का प्रचार प्रसार व प्रदर्शन एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदाय को प्रदान करना है। जिसके लिये मेला में 12 स्टॉल बनाये गये है, जहां राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदाय के लोग उठा पाएंगे। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासी समुदाय से बहुत प्यार करती हैं एवं उनके विकास के लिये हमेशा तात्पर्य है। इसलिए राज्य भर में आदिवासी मेला का आयोजन किया गया है, जिससे आदिवासी भाइयों का विकास और उत्थान हो सके। इस दौरान उदघाटन समारोह में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।