कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में टीएमसी की तरफ से होने वाली जनगर्जन सभा को सफल करने को लेकर की गई सभा
आसनसोल । आगामी दस तारीख को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में टीएमसी की तरफ से जनगर्जन सभा का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर टीएमसी की तरफ से पूरे प्रदेश में प्रस्तुति सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार रवींद्र भवन में पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी की तरफ से एक प्रस्तुति सभा की गई। मौके पर मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, मंत्री प्रदीप मजूमदार, मेयर विधान उपाध्याय, टीएमसी के राज्य नेता जयप्रकाश मजूमदार, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, प्रदेश कमेटी सदस्य वी शिवदासन दासु, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, शेख शानदार, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव,जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया सहित पश्चिम बर्दवान जिले के टीएमसी से जुड़े महिला, युवा, अल्पसंख्यक सहित सभी शाखा संगठन के नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित थे। मौके पर आने वाले 10 तारीख को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के आवाहन पर जो जनगर्जन सभा का आयोजन किया गया है। उसे सफल बनाने के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई। वरिष्ठ नेताओं ने अपने भाषण में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर लताड़ लगाई। इनका कहना था कि जिस तरह से भाजपा ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की वजह से पश्चिम बंगाल में बार-बार परास्त हो रही है। इसका बदला लेने के लिए पश्चिम बंगाल की जनता को आर्थिक रूप से वंचित किया जा रहा है। मनरेगा का पैसा हो या प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा या फिर राज्य सरकार के अधिकार का दूसरा पैसा हर पेज को अवैध तरीके से रोका जा रहा है ताकि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस भाजपा के सामने घुटने टेक दे लेकिन ऐसा नहीं होने वाला उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बैनर्जी हमेशा पश्चिम बंगाल की जनता के हित के लिए संघर्ष करते रहे हैं और उनके नेतृत्व में टीएमसी का हर कार्यकर्ता लगातार यह संघर्ष जारी रखेगा उन्होंने बताया कि जब केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का पैसा नहीं दिया गया तो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने घोषणा की कि राज्य सरकार अपने फंड से मनरेगा के श्रमिकों के बकाया राशि का भुगतान करेगी और यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को एक बार फिर से टीएमसी द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है उनका पूरा भरोसा है कि आसनसोल की जनता इस बार पिछले लोकसभा उपचुनाव से भी ज्यादा मतों से टीएमसी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगी इनका कहना था कि भाजपा द्वारा पवन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी द्वारा बंगाल की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और गाने लिखने वाले पवन सिंह का ऐसा विरोध हुआ कि उनको मैदान छोड़कर भागना पड़ा आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी बीजेपी को ही बंगाल से मैदान छोड़कर भागना पड़ेगा।