विभिन्न मांगों को लेकर अंडाल विद्युत कार्यालय के सामने भाजपा का प्रदर्शन व ज्ञापन
आसनसोल । आए दिन बढ़ रहे बिजली बिल बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बढ़िया परिसेवा नहीं मिलने एवं तीन महीना के बाद बिल का भुगतान करने का नियम को बदलकर प्रत्येक महीना बिल भुगतान करने का नियम लागू करने समय विभिन्न मांगों को लेकर अंडाल विद्युत कार्यालय स्टेशन प्रबंधन को भारतीय जनता पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विषय में भाजपा नेता जयंत मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का बिजली विभाग लोगों से मनमाने ढंग से बिजली बिल ले रही है एवं परिसेवा नहीं दे रही है पर सेवा देने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के पास लोगों को जाना पड़ता है। ऐसा क्यों हो रहा है, इस तरह के हो रहे मनमानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्टेशन प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। इस विषय में स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि ज्ञापन की कॉपी मिली है इन सभी मांगों का ज्ञापन कॉपी उच्च अधिकारियों को भेज दिया जायेगा।