यज्ञशाला निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड में बुधवार मेयर बिधान उपाध्याय ने एक यज्ञशाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद संजय नोनिया, पूर्व पार्षद रोहित नोनिया, विनोद साव, सुजीत सिंह सहित क्षेत्र के टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर बिधान उपाध्याय ने कहा कि वह कुछ दिनों पहले यहां पर एक कंबल वितरण कार्यक्रम में आए थे। तब यहां के लोगों ने यज्ञशाला के निर्माण का अनुरोध किया था। उन्होंने इसकी अनुमति प्रदान की थी। लेकिन उनको उम्मीद नहीं थी कि यह काम इतनी जल्दी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा काम हो रह है और इसके लिए उन्होंने इस काम से जुड़े सभी को बधाई दी। वहीं वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि इलाके के लोगों ने यहां पर एक यज्ञशाला के निर्माण का अनुरोध किया था। मेयर ने उनके अनुरोध पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इसकी अनुमति प्रदान की और आसनसोल नगर निगम की तरफ से आर्थिक सहयोग से इस यज्ञशाला का निर्माण किया जा रहा है। आज से काम की शुरुआत हो गई आने वाले तीन से चार महीने के अंदर इसका निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस निर्माण में 28 लाख रुपए की लागत आएगी।