ईसीएल में आयोजित की गयी 78वीं कॉर्पोरेट स्तरीय द्विपक्षीय सेफ़्टी समिति की बैठक
कुल्टी । ईसीएल के सेफ़्टी विभाग द्वारा मुख्यालय में 78वीं कॉपोरेट स्तरीय द्विपक्षीय सेफ़्टीसमिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक का आयोजन ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं एवं निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि रॉय की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक की शुरुआत में समस्त उपस्थित जनों द्वारा सेफ्टी क्रियान्वयन के संबंध में शपथ ली गयी। इसके उपरांत सेफ़्टी विभाग द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सेफ़्टी संबन्धित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। गौरतलब है कि ईसीएल शून्य दुर्घटना के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संकल्पबद्ध है एवं इस संदर्भ में सभी यथासंभव कदम उठाए जा रहे है। जिसमें कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण देना, कार्यस्थल में नयी और बेहतर तकनीक का प्रयोग करना, सेफ़्टी के लिए सभी में जागरूकता लाना आदि शामिल हैं। उपरोक्त बैठक के दौरान सेफ़्टी एवं इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी। उक्त बैठक में ट्रेड यूनियनों की ओर से कल्याण बनर्जी ने सीएमएस (एआइटीयूसी) बिनोद सिंह ने सीएमएसआई (सीटू), जितेन मंडल ने डब्ल्यूबीकेएमएस (यूटीयूसी), शबे आलम ने सीएमसी (एचएमएस), महेंद्र गुप्ता ने केएससी (बीएमएस) और वी के सहा ने इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया। बैठक में ईसीएल में कार्यरत सभी कर्मचारियों व संविदा श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दुर्घटनाओं या घटनाओं की रोकथाम के लिए मूल कारण विश्लेषण, सुरक्षा उपकरणों का प्रावधान, सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करना, श्रमिकों का प्रशिक्षण, श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना, सुरक्षा परामर्श और स्वास्थ्य देखभाल आदि विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक का समापन सभी हितधारकों से एक सुरक्षित ईसीएल के निर्माण की दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता के साथ किया गया।