महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती पर डीएवी हाई स्कूल में 51 कुंडीय हवन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित
आसनसोल । महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती पर आर्य समाज आसनसोल ने एक बड़ा और उत्सवपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। इस महान अवसर पर बुधा डीएवी हाई स्कूल में 51 कुंडीय हवन का आयोजन किया गया। जिसमें आर्य समाज आसनसोल के मंत्री मनोज केडिया एवं डीएवी हाई स्कूल के के प्रेसिडेंट जगदीश प्रसाद शर्मा, उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह, दयानन्द विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण पासवान, आर्य कन्या उच्च विद्यालय की प्रधान शिक्षिका उर्मिला ठाकुर, ब्रजेंद्र बहादुर सिंह, जवाहर संगुई, गुप्तेश्वर तिवारी, ओंकार दास, राममिलन पांडेय, शत्रुघन रजक, पूर्व खेल शिक्षक दिलीप कुमार पांडेय, परवीन कुमार, विनय कुमार सिन्हा, अनुनय कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार ठाकुर, महेश चंद, राजेश प्रसाद, सुनील ठाकुर, देवाशीष दत्ता, अभिषेक प्रसाद वर्मन, अमित विश्वकर्मा, सतीश श्रीवास्तव, विद्यालय के छात्रों उनके अभिभावको, सभी शिक्षक-गण एवं आर्यजनो ने भाग लिया। हवन के दौरान, प्रार्थनाएं, वेद मंत्र, और उपदेशों का पाठ किया गया जिससे समाज के सदस्य धार्मिक और आध्यात्मिक उत्थान का अनुभव कर सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से, आर्य समाज ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन और उनके सिद्धांतों को याद किया और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प किया। इस उत्सव के माध्यम से समाज में धार्मिक एकता, शिक्षा के महत्व, और सामाजिक उत्थान के मुद्दे पर जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया गया। समाज के सदस्यों के बीच इस अवसर पर सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ अल्पाहार एवं फल का वितरण भी किया गया। जिससे एक साथ आनंद और एकता का अनुभव हो सके। इस आयोजन ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन और उनके सिद्धांतों के प्रति समर्पण और समाज के सदस्यों के बीच एक अद्वितीय और आध्यात्मिक जुड़ाव का माहौल बनाया।