बर्नपुर मिडटाउन क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन “कुल 23 क्लब सदस्यों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान”
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी एंड ए उमेंद्र पाल सिंह रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
बर्नपुर । बर्नपुर मिडटाउन क्लब कमिटी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब परिसर में किया गया। मौके पर कुल 23 क्लब सदस्यों ने स्वेच्छा से अपना रक्त जरूरतमंदों के लिया दान किया। क्लब महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि हमारे क्लब के सदस्य निरंतर अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान करते है, हमारे क्लब के निर्माण काल (2020) से अभी तक कर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 234 यूनिट रक्त बर्नपुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को दान कर चुकी है। इस बार क्लब कमिटी के सांस्कृतिक सचिव मानस नायक के सुपुत्री के जन्मदिवस के अवसर पर समाजिक कार्य किया है। पूर्व में आयोजित अंतर सदस्य कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सेल आईएसपी के ईडी (पी ए) उमेंद्र पाल सिंह, महाप्रबंधक पी एंड ए सब्यसाची दत्ता, क्लब के डायरेक्टर हरजीत सिंह, संजीत बनर्जी, विजय सिंह, अजय राय, नीरज दास क्लब के उपमहासचिव अचिंत्य माझी, राजेंद्र सिंह, मानस नायक, मोहम्मद शबाजन समेत सैकड़ो की संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे।