मोदी की गारंटी की गाड़ी को किया गया रवाना
आसनसोल । आसनसोल भाजपा जिला पार्टी कार्यालय से मोदी की गारंटी की गाड़ी को भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में रवाना किया गया। यह गाड़ी आसनसोल लोकसभा केंद्र के सभी विधानसभा इलाकों में घूमेगी और पिछले दो बार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए क्या काम किया है। इसके बारे में जानकारी देगी। इसके साथ ही लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए उनकी क्या इच्छाएं हैं। इसके बारे में उनकी राय भी लेगी। इस संदर्भ में बप्पा चटर्जी ने कहा कि इस गाड़ी को रवाना किया जा रहा है। यह मोदी की गारंटी की गाड़ी है। इस गाड़ी के जरिए पिछले दो बार के नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। गाड़ी में कुछ लीफलेट भी है जिनके जरिए लोगों से यह जानकारी ली जाएगी कि वह नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में क्या चाहते हैं और गाड़ी में एक ड्रॉप बॉक्स है। लोग अपने इच्छाओं को लिखकर उस ड्रॉप बॉक्स में डालेंगे, जिससे कि आने वाले तीसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी उन कार्यों को भी पूरा कर सकें। बप्पा चटर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे लोगों से किए थे। उनको पूरा किया। चाहे वह राम मंदिर का निर्माण हो, 370 धारा को खत्म करना हो या फिर परसों सिटीजंस अमेंडमेंट एक्ट को लागू करना हो। यह सारे काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में एनआरसी को भी लागू किया जाएगा। वह सभी काम किए जाएंगे जिनका वादा भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि आज इस गाड़ी को आसनसोल उत्तर और पांडवेश्वर विधानसभा के लिए रवाना किया गया। आने वाले समय में यह आसनसोल लोकसभा केंद्र के सभी साथ विधानसभा केंद्रों में जाएगी।