लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई, चुनाव में हिंदू मुस्लिम आपस में नहीं लड़े, एकता, भाईचारा बनाने की अपील – फिरोज खान
आसनसोल । समाज सेवी और अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी फिरोज खान एफके ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश के सभी हिंदू मुस्लिमों से अपील की है कि आपस में अपनी एकता और भाईचारा को बरकार रखे और आपस में झगड़ा न करें, एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें हुए आपस में एकता बना कर रखे। कोई मस्जिद मंदिर की बात नहीं. किसी भी राजनीतिक दल या पार्टी के नेता के लिए आपस में झगड़ा नहीं, ये नेता और पार्टी चुनाव के समय पांच साल में आएंगे और चले जाएंगे मगर हम सभी हिंदू मुस्लिम को पूरा साल हर स्थिति, हर समस्या में एक दूसरे के साथ रहना है। हम लोग ही एक दूसरे के काम आएंगे और एक दूसरे के लिए खरा रहेंगे। हम लोगों को एक साथ मिल कर अपना काम, बिजनेस सब कुछ करना है। अगर सीखना ही है तो देश की गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, विकास के लिए सब मिल कर लड़ाई करो जो देश और समाज के लिए जरूरी है और साथ ही हमारे बच्चों के भविष्य, परिवार के लिए सब जरूरी है। साथ ही साथ फिरोज खान एफके ने लोगों से अपील की है कि आप एक वोट देश का और आप के बच्चों का भविष्य को तैयार करेंगे। इसलिए अपना कीमती वोट जरूर दे और सोच समझ कर चुनाव करें।