आईपीएस विवेक सहाय को बनाया गया पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी, चुनाव से पहले दी गई अहम जिम्मेदारी
कोलकाता । आईपीएस राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल के डीजीपी पद से हटाने के बाद अब विवेक सहाय को राज्य पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने आज सोमवार 18 मार्च को राजीव कुमार को डीजीपी के पद से हटाया था। इसके कुछ देर बाद ही आईपीएस ऑफिसर विवेक सहाय को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2021 में ममता बनर्जी के मुख्य सुरक्षा सलाहकार थे विवेक सहाय : 2021 विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गई थीं. उस समय उनके मुख्य सुरक्षा सलाहकार विवेक थे. उन्हें पिछले नवंबर में डीजी (होमगार्ड) के पद पर तैनात किया गया था. संयोग से, विवेक के साथ, दो अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों, संजय मुखर्जी और राजेश कुमार को सरकार ने राज्य पुलिस के अगले महानिदेशक के रूप में आयोग में भेजा था. संजय अब राज्य अग्निशमन विभाग के डीजी हैं. राजेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख हैं।