बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम की महिला आरोग्य समिति के कर्मियों को शुक्रवार बर्नपुर के संप्रीति भवन में प्रशिक्षण दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गांगुली ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के महिला आरोग्य समिति की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी नई-नई चीजों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और बताया कि 2014 में महिला आरोग्य समिति का गठन किया गया था। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान इन महिला आरोग्य समिति से जुड़ी महिलाओं को गर्भवती महिलाओं के देखभाल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि आसनसोल क्षेत्र के 54 वार्ड से 300 महिला आरोग्य समिति की कर्मीया आई थी। जिनको यह प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि आसनसोल क्षेत्र में कुल 11 हेल्थ सेंटर हैं जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रखने में इन महिला आरोग्य समिति के कर्मियों की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत 724 महिला आरोग्य समितियां हैं हर एक समिति में पांच से लेकर 20 अकादमी रहती हैं जो हर एक वार्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रखने में अपनी भूमिका निभाती हैं।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found