कोलकाता में राष्ट्रीय बिहारी समाज ने मनाया बिहार दिवस
राष्ट्रीय बिहारी समाज पूर्व एवं पश्चिम बर्दवान के अध्यक्ष शम्भू नाथ को किया गया सम्मानित
कोलकाता । कोलकात्ता के महाजाती सदन सभागार में राष्ट्रीय बिहारी समाज के द्वारा बिहार दिवस मनाया गया। जिसमें पश्चिम बंगाल के प्रत्येक जिला के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ष की 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है। इस बार भी संस्था के तरफ से सामाजिक कार्य करने वालों 8 महिला एवं पुरूषों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ होली के उपलक्ष्य में लोक गीत कलाकारों के द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुदिप बंदोपाध्याय के साथ अध्यक्ष मनिंदर सिंह, चेयरमैन हरेन्द्र सिंह, राजेश सिन्हा, सचिन सिंह, विजय सागर मिश्रा , हरेन्द्र सिंह , राम नरेश जयसवाल, इन्दु सिंह, ममता सिंह, प्रग्या चैतन्य के साथ हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। राष्ट्रीय बिहारी समाज के द्वारा गंगासागर मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशाल कैम्प का आयोजन किया जाता है। हर साल छठ पूजा में राष्ट्रीय बिहारी समाज के पूजा पंडाल का मुख्यमंत्री आकर उदघाटन करती हैं। छठ में सरकारी छुट्टी हो इसके लिए बिहारी समाज ने ही आवाज उठाई थी। साल भर ये समाज सामाजिक कार्य करता ही रहता है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बिहारी समाज पूर्व एवं पश्चिम बर्दवान के अध्यक्ष शम्भू नाथ झा ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । संस्था के तरफ से उन्हें भी सम्मानित किया गया । शम्भू नाथ झा ने कहा लोकसभा चुनाव के बाद आसनसोल में राष्ट्रीय बिहारी समाज का कार्यक्रम वृहद रूप में किया जाएगा ।