आसनसोल । आसनसोल के बजाज शोरूम में बजाज कंपनी की तरफ से तीन नई मोटरसाइकिलों को लांच किया गया। एनएस अरेंज में 125 सीसी 160 सीसी और 200 सीसी के तीन गाड़ियों को लांच किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बजाज ऑटो का एरिया सेल्स मैनेजर अरिजीत ने बताया कि एनएस रेंज में नई मोटरसाइकिलों का लॉन्च किया गया 125 सीसी 160 सीसी और 200 सीसी की तीन नई गाड़ियों को लांच किया गया। उन्होंने कहा कि सत्यनारायण दारूका ने इन तीन गाड़ियों का उदघाटन किया। इसके अलावा खुशबू दारूका, स्नेहाशीष चक्रवर्ती सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इन तीन नई गाड़ियों को नए तरीके से सजाया गया है। इन गाड़ियों में हेडलाइट से लेकर टेल लाइट सभी एलईडी होंगे। यहां तक के इंडीकेटर भी एलईडी होगी। उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों का स्पीडोमीटर डिजिटल रूप से नियंत्रित होगा। इतना ही नहीं स्पीडोमीटर के साथ ब्लूटूथ भी लगाया जा सकता है और गूगल मैप के सहारे स्पीडोमीटर में ही आपके अंजान रास्तों के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि हर सीसी में कम से कम पांच रंग में यह मोटरसाइकिल उपलब्ध होंगे इसकी माइलेज भी काफी अच्छी रहेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि माइलेज बाइक को इस्तेमाल करने वालों के ऊपर भी निर्भर करती है उन्होंने कहा कि आज ही लॉन्च के दिन ही इन बाईकों की काफी मांग देखी गई और कई लोगों ने इन बाईकों को बुक किया।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found