एसीपीएल 2024 में गलेडिएटर्स बनी चैंपियन, रनर शार्क
आसनसोल । आसनसोल क्लब में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग का फाइनल मैच गुरुवार रात को खेला गया। फाइनल में ग्लेडिएटर्स ने शार्क को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ फाइनल मैच की शुरूआत हुई। शार्क की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 96 रन बनाये। करण सिंह ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिये। वहीं ग्लेडिएटर्स की टीम ने 9.4 ओवर में लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेविका सुचिस्मिता उपाध्याय ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव गोपाल अग्रवाल, हरिनारायण अग्रवाल, सी मुरली, अभिजीत घांटी, राकेश शर्मा, तरणजीत सिंह, संजोग सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।