कुल्टी। बराकर बेगुनिया बाजार स्थित गोरांग मंदिर के शताब्दी वर्ष पर होनेवाले 15 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को लेकर कुल्टी वेस्ट के ट्राफिक के एसीपी सौरभ चौधरी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मंदिर के मुख्य पुजारी हरेकृष्ण साधु से तमाम जानकारियां हासिल करने के बाद शहर में आने वाले साधु-संत के बारे में जानकारी ली। शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए विशेष चर्चा की गई। 25 मार्च की शाम चार बजे धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होगा तथा 29 मार्च को डिसरगढ़ से सात किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकलेगी। यह बराकर गोरांग मंदिर तक आएगी। 30 मार्च को विभिन्न धार्मिक स्थलों से एक हजार साधु संत आएंगे। जिनका भव्य स्वागत किया जाएगा, जिनका आगमन सुबह 11 बजे के बाद होगा। विभिन्न ट्रेनों से आने वाले संत साधु-संत के लिए बराकर रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यस्था की जाएगी। पांच अप्रैल को चरण पादुका आएगी तथा सात अप्रैल को पुरी के शंकराचार्य का आगमन होगा। प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा हिन्दी और बांग्ला में होगी। इस दौरान बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, चरणजीत सिंह, रोबिन लायक, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, विश्व हिंदू परिषद के श्रीराम सिंह आदि उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found