राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकाश संघ का कुल्टी क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित
कुल्टी । राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकाश संघ द्वारा
शुक्रवार की देर शाम कुल्टी क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुल्टी यूको बैंक के प्रबंधक सौरभ बरनवाल , विशिष्ट समाज सेवी एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर, नियामतपुर से आए मनोज मोदी द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। उसके बाद अतिथिओ द्वारा दीप जलाकर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कुल्टी मोदी समाज के वरिष्ट महिला एवं पुरुषो को साल, गुलदस्ता के साथ पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के जयनगर से आए राष्ट्रीय मोदी बरनवाल बिकाश संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र भाई मोदी, झारखंड राज्य के राजकीय प्रवक्ता रामकुमार मोदी , उप मुखिया चंदन मोदी ,कोडरमा ज़िला के बीजेपी युवामोर्चा सचिव चंदन मोदी को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कुल्टी मोदी समाज के युवक, युवती, महिलाओं द्वारा गीत, संगीत, नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र मीडिया संबंधित नाटक रहा जिसमें ये सिख दिया गया कि मोबाइल के कारण घर परिवार और यहाँ तक की अपने बच्चे भी अपने परिवार से दूर दूर रहकर ठीक से संपर्क बनाकर नहीं रह पा रहे है , बच्चे को माँ बाप पढ़ाई लिखाई समेत पारिवारिक सिख भी नहीं देकर दिन रात सिर्फ़ मोबाईल पर लगे रहते है, मोबाइल और शोसाल मीडिया के समाज पर बढ़ रहे कुप्रभाव को नाटक के द्वारा दिखाया गया । इस अवसर पर मोदी समाज के लोगो ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दिया। कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकाश संघ के महासचिव प्रेमलाल बरनवाल, सचिव महेंद्र मोदी, कुल्टी मोदी समाज समिति के सचिव रवि मोदी, कोषाध्यक्ष रघु मोदी,
बिजय मोदी, नकुल मोदी , राजू मोदी, विशेष रूप से मौजूद थे। जबकि मंच का संचालक सतीश मोदी एवं राजू मोदी ने किया। इस अवसर पर मोदी समाज कुल्टी के लगभग 200 महिला , पुरुष, बुजुर्गों उपस्थित थे।