बर्नपुर आजाद नगर में पुरानी रंजिश को लेकर चली भुजाली, 5 घायल
1 min readबर्नपुर । पुरानी रंजिश को लेकर हीरापुर थाना अंतर्गत वार्ड 83 स्थित आजाद नगर के 10 नंबर रोड के निवासी मोहम्मद आफताब के घर में 5 लोगों पर भुजली से हमला करने का आरोप पास के ही लोगों पर लगा है l घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है। हमले में आफताब के 3 बेटे और 2 बेटी घायल हो गये है। घायल की मां ने कहा की इफ्तार के लिए सब घर पर थे। तभी बाहर से पास के ही रफिक का बेटा आया और उनलोगों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पाकर हीरापुर थाना की पुलिस मौक़े पर पंहुची। बताया जा रहा आपसी रंजिश के कारण ये हमला हुआ है। फिलहाल हमलावर फरार बताया जा रहा है।