शिल्पांचल होली मिलन समारोह का आयोजन 26 को
आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट व्यवसायी, समाजसेवी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से शिल्पांचल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। 26 तारीख मंगलवार को कल्ला बाईपास मोड़ के पास उनके आवासीय चारदीवारी में किया जाएगा। शिल्पांचल के सभी महानुभाव से निवेदन है कि इस बसंतोत्सव व शिल्पांचल होली मिलन समारोह में शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में कृष्ण प्रसाद ने कहा कि होली का उल्लास छाया हुआ है। विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पर होली के पहले और बाद में होली मिलन समारोह आयोजित किए जाते हैं। होली के दूसरे दिन वे शिल्पांचल होली मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रमों में होली के गीतों पर लोग जमकर थिरकेंगे। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।