डामरा में अवैध कोयला खनन को बंद कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत डामरा इलाके में अवैध कोयला खनन के खिलाफ लोगों का आक्रोश गुरुवार फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने अवैध खदानों के पास जाकर हंगामा किया और कोयला माफियाओं को खदेड़ दिया। यहां पप्पू, संतोष आदि के नेतृत्व में डंके की चोट पर महीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस की सांठगांठ से यहां अवैध कारोबार संचालित करने का आरोप है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां काफी समय से अवैध कोयला खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। खनन का दायरा अब लोगों के घर के पास पहुंच गया है। इससे उनके घरों के जमींदोज होने का खतरा बढ़ गया है। आज कुछ महिलाएं विरोध करने गई तो उन्हें माफियाओं ने भगा दिया। इसके बाद लोग एकजुट होकर पहुंचे और अवैध खनन करनेवालों को खदेड़ा। यहां खदान में लगे बांस को आग लगा दिया। खबर पाकर पुलिस पर पहुंची। लोगों को शांत कराया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अवैध खनन बंद नहीं हुआ तो इसे बड़े आंदोलन किया जाएगा। अवैध खनन से सड़क बदहाल हो गया है।