जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप, गार्ड की पिटाई
आसनसोल । आसनसोल जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिसर में परिजनों ने जमकर हंगाम किया। वहीं अस्पताल के सुरक्षा कर्मी रविन्द्रनाथ सरकार को पीटा गया। इलाज में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर प्रदर्शन किया। मृतका की पहचान आसनसोल के मुर्गाशोल निवासी नितेश गोयल की पत्नी लवली गोयल(32) के रूप में हुई। मृतका के परिवार के अनुसार, प्रसूति रोग विशेषज्ञ के अधीन लवली गोयल को शनिवार दोपहर प्रसव पीड़ा के बाद आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सिजेरियन सेक्शन से बेटी को जन्म दिया। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही मृतका के परिवार और रिश्तेदारों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।
मृतका के परिजनों ने घटना के आरोपी चिकित्सक और नर्स के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, उनकी शिकायत के आधार पर आसनसोल जिला अस्पताल में शव परीक्षण किया जाएगा।
Video Player00:0000:00