कांग्रेस जिला के दो सीट पर वाम के समर्थन में चुनाव प्रचार करेगी – देवेश चक्रवर्ती
आसनसोल । आसनसोल के गिरजा मोड इलाके में स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार एक बैठक हुई। इससे बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, हरजीत सिंह, प्रसेनजीत पोईतांडी, शाह आलम खान, चंडी बनर्जी, चंडी चटर्जी, अशोक राय सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बर्दवान के दो लोकसभा केंद्र में किस तरह से चुनाव प्रचार किया जाएगा। इस पर चर्चा की गई। देवेश चक्रवर्ती ने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। इसका कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते उनका अफसोस जरूर है। लेकिन एक बार जब कांग्रेस हाई कमान ने यह फैसला ले लिया है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता होने के नाते वह इस फैसले को कार्यान्वित करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। कांग्रेस का हर कार्य करता मैदान में उतरकर इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेगा। बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा हुई कि आने वाले समय में पश्चिम बर्दवान के दो लोकसभा केदो में किस तरह से चुनाव प्रचार किया जाएगा।