आसनसोल । पश्चिम बंगाल के 42 सीट के लिए 3 बार भाजपा ने उम्मीदवार की लिस्ट निकाली। अभी भी 2 संसदीय सीट आसनसोल और डायमंड हार्बर सीट पर घोषणा नहीं हुई है। आसनसोल संसदीय सीट पर भाजपा के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक सभी चाह रहे है कि यहां भूमिपुत्र को उम्मीदवार बनाया जाय। वहीं अब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी जो भाजपा से दूर रहते है। वे भी मांग कर रहे है कि आसनसोल से भाजपा भूमिपुत्र को ही उम्मीदवार बनाए। जैसे जितेंद्र तिवारी या और कोई। उनलोगो ने जितेंद्र तिवारी को ही उम्मीदवार के रूप में देखना चाहता है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि शत्रुघ्न सिंह उपचुनाव में जीत कर चला गया। आसनसोल में आना तो छोड़ दीजिए, किसी के काम में भी नहीं आता है। फिर उसी को तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। इस बार वह नहीं चलेगा।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found