फिरोज खान एफके ने आसनसोल कोर्ट हड़ताल के अंतर्निहित मुद्दों को समझने और हस्तक्षेप करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को किया ट्वीट
आसनसोल । सक्रिय समाजसेवी कार्यकर्ता और प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी फिरोज खान एफके ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आधिकारिक तौर पर ट्वीट कर अनुरोध किया है कि वह आसनसोल कोर्ट में जो लंबे समय से हड़ताल कर रही है, उस पर वह हस्तक्षेप करें और मामला पूरा करें । समझे हुए इस का समाधान निकले जैसे न्यायिक प्रणाली में भी नियमित आधार पर सही तरीके से काम हो जिससे आम नागरिक को सुनवाई हो और वकील के भी हित में सोचा जाए। जिससे वकील को भी कोई सुनवाई नहीं हो। क्योकि हड़ताल की वजह से सारी न्यायिक प्रणाली पर बहुत प्रभाव पड़ता है और आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत लोगों की जमानत याचिका और दूसरी याचिका रुका हुआ है और कोर्ट का कोई भी काम नहीं हो रहा है, जिससे आम लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। साथ ही साथ बहुत सारे वकील की आय नहीं हो पा रही है तो उनकी भी दैनिक जिंदगी में बुरा असर पड़ रहा है। फिरोज खान एफके ने बताया कि कोर्ट ऐसी जगह है जहां पर लोगों को इंसाफ और बहुत सारे न्यायपालिका के काम पर निर्भर रहते हैं और वही अगर बंद रहेगा तो आम लोग कहां जाएंगे। जितने लोग जेल में हैं, जो जमानत होने के इंतजार में हैं और उनका परिवार एक एक दिन का इंतजार कर रहा है मगर कोर्ट में हड़ताल होने की वजह से सब लोगों की उम्मीद टूट गई है और सब लोग परेशान भी हैं। साथ ही साथ फिरोज खान एफके ने बताया के उन्हें ममता बनर्जी पर पूरा उम्मीद है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करके इसका समाधान निकालेंगी, जिनसे आम लोगों को परेशानी नहीं हो और साथ ही साथ वकीलों की भी मांग को ध्यान रखे। क्योंके हमारा समाज वकील का बहुत बड़ा रोल होता है। इसलिए वकील की बात को सुनना और समझना बहुत जरूरी है और कोर्ट की हड़ताल खत्म होनी चाहिए।