एएसआइ जितेंद्र नाथ योगी ने चोरी हुए लैपटॉप को एक ही दिन बाद बरामद कर चोर को किया गिरफ्तार
एएसआइ जितेंद्र नाथ योगी ने चोरी हुए लैपटॉप को एक ही दिन बाद बरामद कर चोर को किया गिरफ्तार आसनसोल । एक कहावत है कि सच्चे मन से परिश्रम करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ ऐसा ही मिसाल कायम किया है आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला फांड़ी में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र नाथ योगी ने। आपको बता दें कि बीते 31 मार्च को आसनसोल के रेलपार के एन.आर.आर रोड निवासी तौसीफ मुख्तार की दो लैपटॉप उनके घर से किसी ने चोरी कर ली थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने उसी दिन जहांगीरी मोहल्ला फांड़ी में अपनी चोरी हुई लैपटॉप को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र नाथ योगी ने काफी परिश्रम कर चोरी के एक दिन के बाद ही शिकायतकर्ता के चोरी हुए उन 2 लैपटॉप को ढूंढ निकाला तथा उस लैपटॉप को चुराने वाले गुलाम नवी उर्फ साहिल नामक एक युवक को भी गिरफ्तार कर चोरी हुए दो लैपटॉप की बरामदगी की। खबर सुनकर शिकायतकर्ता तौसीफ मुख्तार ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र नाथ योगी का खूब आभार जताया।