पूजा अर्चना जीवन का अंग – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी बुधवार आसनसोल के जोगी बाबा साईं मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। मंदिर के पुजारी ललित गिरी ने जितेंद्र तिवारी को उतरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। जितेंद्र तिवारी ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह यहां पर पूजा अर्चना करने आए हैं। उन्होंने कहा की पूजा अर्चना उनके जीवन का अंग है। इसी क्रम में आज वह इस मंदिर में पूजा अर्चना करने आए हैं। उन्होंने ईश्वर से पूरे आसनसोल के लोगों की सुख, शांति, समृद्धि और भलाई की कामना की। मौके पर पार्षद गौरव गुप्ता, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।