मनसा माता परिवार धूमधाम से मनाया वार्षिक महोत्सव
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड स्थित नया धर्मशाला में गुरुवार को मनसा माता परिवार की ओर से श्री मनसा माता का 9वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस संदर्भ में जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा कि मनसा माता का भव्य दरबार सजाया गया था। सुबह में माता को 1008 जवा फूल से पूजा की गयी। उसके बाद शाम में 150 महिलाओं द्वारा मंगल पाठ किया गया। मंगल पाठ के बाद मुंबई से आये भजन गायक अमरेशजी द्वारा माता का मनमोहक भजन प्रस्तूत किया गया।
इस मौके पर मुख्य आयोजक अरुण कुमार केडिया, बिनोद केडिया, अरुण शर्मा, निरंजन अग्रवाल, बिमल केडिया, पवन अग्रवाल, मनोज केडिया, गोपाल मखरिया, विकास केडिया, राकेश केडिया, आदर्श केडिया, समेश बजोरिया, नवल मखरिया , सज्जन केडिया, देबू केडिया, कविता केडिया, लतिता मखरिया, बबिता केडिया, नमिता केडिया , मीना केडिया, अनिता अग्रवाल सहित अन्य भक्तगण उपस्तिथ थे।