अत्ताउल्ला खान के घर इफ्तार में शामिल हुए तृणमूल के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार की शाम इस्माइल इलाका मक्का अपार्टमेंट के पास अत्ताउल्ला खान के घर इफ्तार में शामिल होने पंहुचे। मौके पर बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद हसरतुल्लाह सहित इस क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने सबके साथ इफ्तार का आनंद उठाया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आसनसोल को सिटी आफ ब्रदरहुड कहा जाता है और इस तरह के कार्यक्रमों को देखकर पता चलता है कि क्यों ऐसा कहा जाता है। आज यहां जिस तरह का भाईचारा दिख रहा है। वही आसनसोल की असली पहचान है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि भाजपा द्वारा अभी तक आसनसोल लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। क्या भाजपा शत्रुघ्न सिन्हा से खौफजदा है तो इसपर उन्होंने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं कहना चाहते जो भी आधिकारिक बयान देना है। वह पार्टी देगी। हालाकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि है पार्टी अपना प्रत्याशी दे। अंतिम फैसला तो यहां की जनता करेगी । वहीं विरोधी पक्ष द्वारा यह बार-बार कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल में नहीं रहते इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में सबसे पहले प्रत्याशी के तौर पर उनके नाम की घोषणा की गई थी। वह इसलिए कि उन्होंने आसनसोल की सेवा करने की सच्ची नियत से कोशिश की थी और ममता बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने उनकी इस कोशिश को देखा था। यही वजह है कि पूरे देश में सबसे पहले लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर आसनसोल से उनके नाम की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई पर्व त्यौहार या अवसर नहीं होता जब वह आसनसोल में नहीं आते और हर महीने वह दो से तीन बार अपने लोकसभा क्षेत्र में आते हैं।