कुल्टी । पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी सोमवार को सुबह कुल्टी पहुंचे। उन्होंने कुल्टी में सुबह की सैर की और सुबह की सैर करने आए अन्य लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता तथा आम जनता उपस्थित थी । जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पूरा दिन तो राजनीति करते बीत जाता है। लेकिन सुबह जब मन पवित्र रहता है तो उस समय सुबह की सैर करना मन और सेहत के लिए अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि आसनसोल लोकसभा का हर निवासी उनके लिए परिवार के सदस्य के रूप में है। इसलिए सुबह की सैर पर लोगों से मिलने को वह जन संपर्क नहीं कहना चाहते यह अपने परिजनों के साथ बैठकर थोड़ी बातचीत करने जैसा है। वहीं टीएमसी नेता कुणाल घोष द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह अब उस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते जो भी कहना है प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी तथा बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कह दिया है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found