अंडाल । अंडाल थाना पुलिस चुनाव के पहले फिर एक युवक राकेश कुमार शर्मा को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया। राकेश कुमार शर्मा अंडाल रामकृष्ण पल्ली का रहने वाला है। अंडाल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात करीब 12 बजे अंडाल ट्रैफिक कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी पाइप गन और 8 एमएम के 2 राउंड ताजा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया। आरोपी से पूछताछ करने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 7 दिन की पुलिस हिरासत के लिए मांग की गई।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found