आसनसोल । रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए तथा सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हावड़ा एवं हिसार के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
03007 हावड़ा-हिसार स्पेशल 15.04.2024 (01 ट्रिप) को हावड़ा से 23:00 बजे रवाना होगा तथा तीसरे दिन 14:50 बजे हिसार पहुंचेगी और 03008 हिसार-हावड़ा स्पेशल 19.04.2024 (01 ट्रिप) को 22:00 बजे हिसार से रवाना होगी और तीसरे दिन 19:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के अंतर्गत दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
उक्त स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे। इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत से पूर्व रेलवे द्वारा काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध करायी जाएंगी जिससे इस सीज़न के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि के बावजूद भी काफी राहत मिलेगी। 03007 हावड़ा-हिसार स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found