नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बहुत सोच समझकर आसनसोल से भूमिपुत्र एस एस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया – सुब्रत घाटी
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा केंद्र से भाजपा की टिकट पर सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया चुनाव लड़ेंगे। इसे लेकर हमने भाजपा के ट्रेडर सेल के को-कन्वीनर सुब्रत घाटी उर्फ मिठू घाटी से बात की उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बहुत सोच समझकर सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को आसनसोल लोकसभा के लिए भाजपा का प्रत्याशी बनाया है। उनका कहना है कि सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया कोई बाहरी नहीं है। उनका जन्म जेके नगर में हुआ। उनके पिता जेके नगर में काम करते थे। उनकी परवरिश आसनसोल में हुई है। उन्होंने आसनसोल में ही प्राथमिक और उच्च शिक्षा ग्रहण की है। आसनसोल की हर गली को पहचानते हैं। इसलिए आसनसोल के बारे में सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को बहुत अच्छा ज्ञान है और यही यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी इच्छा थी कि यहां से किसी स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए और सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया उस इच्छा को पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई यहां के सभी भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर दीवार लेखन सहित उनके प्रचार में जुट गए हैं। उन्हें भरोसा जताया कि आने वाले समय में जब यहां की जनता मतदान करेगी तो सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को ही भारी मतों से विजयी बनाएगी।