स्टर्लिंग हॉस्पिटल सामाजिक कार्यों में रहता है आगे, रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए गुरुवार आसनसोल के कोर्ट मोड़ के पास स्थित स्टर्लिंग हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर स्टर्लिंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों नर्सों और अन्य कर्मचारियों ने रक्तदान किया। अस्पताल के मैनेजर सुबीर कुमार दास ने बताया कि स्टर्लिंग हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हर साल उनके अस्पताल की तरफ से इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है। ताकि आसनसोल जिला ब्लड बैंक में रक्त की जो कमी है, उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि रक्त को अभी भी वैज्ञानिक तरीके से बनाया नहीं जा सकता। इसलिए रक्तदान ही एक मात्र उपाय है और इसी को सामने रखते हुए हर साल स्टर्लिंग हॉस्पिटल की तरफ से रक्तदान लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर से 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। संग्रह किया गया रक्त आसनसोल जिला अस्पताल को सौंप दिया गया। मौके पर डॉ. प्रसेनजीत गोस्वामी, डॉ. मृणाल चटर्जी, डॉ. दीप्तेन घोष, डॉ. अमित सरकार सहित अस्पताल के चिकित्सक और नर्स उपस्थित थे।