हिंदी नव वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रान्तिक ओल्डएज होम में बरनवाल महिला समिति आसनसोल ने दी विभिन्न सामग्री
आसनसोल । बरनवाल महिला समिति आसनसोल की ओर से गुरुवार प्रान्तिक ओल्डएज होम में रह रहे जितने भी बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष है। सब को हिंदी नव वर्ष के उपलक्ष्य में नए कपड़े, मिठाइयां, फल और नमकीन वितरित किया गया। वसुधैव कुटुंबकम को सार्थक करते हुए महिला समिति अपनी समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के दिनों में गरीबों को कंबल, फूड पैकेट वगैरह वितरित करती है। इस बार ओल्ड एज होम में भी उन्होंने बंधुत्व को आगे बढ़ाते हुए सभी लोग एक सुखद भाव से परस्पर जुड़े रहें। इस भावना के साथ सबको यह भेंट प्रदान की। इसमें मुख्य रूप से बरनवाल महिला समिति संरक्षिका शीला बरनवाल, अध्यक्षा सुनीता बरनवाल, उपाध्यक्ष बबीता बरनवाल, सचिव रिंकी बरनवाल, संयुक्त सचिव पुष्पा बरनवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष रेणु बरनवाल, कोषाध्यक्ष पुष्पा मोदी, संयुक्त कोषाध्यक्ष रीता बरनवाल, आडिटर बेबी बरनवाल, सलाहकार निभा बरनवाल के साथ, उषा बरनवाल, संगीता बरनवाल,सरिता, सुजाता, राजकुमारी, कंचन, रेखा, सुनैना, सुशीला,रीना, शालिनी,रीता ,नीलम, पूनम, सोनी, रंजू, बरनवाल महिला समिति की लगभग सारी सदस्याएं मौजूद थी। सबके मन में इतनी ज्यादा शुभ और सुखद भावनाएं भरी हुई थी। अपने इन बुजुर्गों के लिए जिसके फल स्वरुप समिति ने इतना बड़ा योगदान दिया। समिति में बरनवाल रिलीफ सोसायटी भवन से कुछ भाई जैसे, अध्यक्ष विजय बरनवाल(टिब्लू), पूर्व प्रान्तिय अध्यक्ष दयानंद बरनवाल, उपाध्यक्ष परमानंद बरनवाल, सचिव दिलीप बरनवाल, श्याम बरनवाल, रिंटू बरनवाल, अजित बरनवाल नरेश बरनवाल, संदीप बरनवाल,जितेन्द्र बरनवाल व अन्य सदस्यगण मौजूद थे व सबने अपनी तरफ से बहुत सारी वस्तुएं वितरित किया।