एस एस अहलूवालिया के चुनाव प्रचार में नाराज भाजपा कार्यकर्ता ने किया हंगामा
कुल्टी । आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी एस एस आहलूवालिया का प्रचार के पहले ही दिन कुल्टी में हंगामा देखने को मिला। कुल्टी में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिशान कुरैशी ने प्रचार के दौरान हंगामा किया और विधायक को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। जिशान कुरैशी का कहना था कि यहां भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। वही प्रत्याशी के संग जो विधायक घूम रहे हैं और उनका पुत्र और उनपर कई गंभीर आरोप है, जिसका वह खुलासा जल्द करेंगे। वहीं एस एस अहलूवालिया ने कहा कि उन्हें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने चुना है। प्रत्याशी बनाकर भेजा है। यह कौन कार्यकर्ता है जिसे शीर्ष नेतृत्व की बात समझ नहीं आ रही है। वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे।