सिखों को खालिस्तानी कहेगा, वह पागल से ज्यादा कुछ नहीं – एस एस अहलूवालिया
आसनसोल । आसनसोल से भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया बंगला नव वर्ष के दिन आसनसोल के गोधूली स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, पार्षद चैताली तिवारी, गौरव गुप्ता, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर सहित भाजपा के अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर एस एस अहलूवालिया ने पूजा अर्चना की। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर प्रकाश डाला। उनसे पूछा गया कि भाजपा नेता पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक सिख आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहा था। इस पर एस एस अहलूवालिया ने कहा कि इन्होंने इस बात का जवाब पहले भी दिया है। कोई बेवकूफ ही होगा जो सिखों को खालिस्तानी कहेगा। उन्होंने कहा कि सिखों का जो इतिहास है उसके बारे में जिसको थोड़ी बहुत भी जानकारी होगी। वह ऐसी बात नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सिखों का इतिहास कोई कांच का घर नहीं है। जो एक छोटे से बात के कंकर से टूट के बिखर जाए। उन्होंने साफ कहा कि सिखों को लेकर जो इस तरह की बात करते हैं। वह पागल से ज्यादा कुछ नहीं है।